LIVE: अबतक 11सौ से अधिक भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठिए गिरफ्तार, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी
गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया है कि 31 अक्टूबर तक भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1154 घुसपैठियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया। इससे पहले भीड़ की हिंसा पर राज्यसभा में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार को इस मामले की पूरी जानकारी है। ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धाराओं तहत कार्रवाई की जाती है। पी चिदंबरम पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हम कभी भी प्रतिशोधी नहीं रहे हैं। दूसरी तरफ जब कांग्रेस के शासनकाल में चिदंबरम जी गृह मंत्री थे उन्होंने हमारे खिलाफ झूठे मुकदमे दायर किए।बता दें, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है।सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है।आईएनएक्स मीडिया केस में सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। वहीं लोकसभा में चीन-पाकिस्तान को लेकर अधीर रंजन के सवालों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहूंगा कि हमारी सेना सतर्क है और हमारी सीमाओं की रक्षा कर रही है। वहीं शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है शिवसेना को हटाने के लिए साजिश रची जा रही थी।आज नौसेना दिवस है।नौसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश को बधाई दी है। इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया है।